Thursday, 8 August 2013

कृष्ण मोहन झा को श्रमजीवी पत्रकारों के अग्रणी संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिष्ट्स का सर्व सम्मति से राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित किया गया है।

भोपाल– मध्यप्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक आंखों देखी के स्टेट रिपोर्टर एवं प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी राष्ट्रीय न्यूज सर्विस के संचालक मंडल के प्रमुख सदस्य कृष्ण मोहन झा को श्रमजीवी पत्रकारों के अग्रणी संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिष्ट्स का सर्व सम्मति से राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित किया गया है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न फेडरेशन के 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान संगठन चुनावों के अंतर्गत चुनाव अधिकारी एवं कोलकाता के प्रसिद्ध पत्रकार हिमांशु चटर्जी ने श्री झा को संगठन के राष्ट्रीय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अधिवेशन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया था और इसकी अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के मूर्धन्य पत्रकार श्री विक्रमराव ने की थी जो कि कोलंबो स्थित एशियाई पत्रकार यूनियनों के परिसंघ कन्फेडरेशन आफ एशियन जर्नलिस्ट्स यूनियंन्स के चेयरमैन भी हैं।
गौरतलब है कि सन् 1950 में स्थापित आईएफडब्ल्यू देश के श्रमजीवी पत्रकारों का एक मात्र ऐसा संगठन है जिसकी शाखाएं भारत के 35 राज्यों एवं 17 केन्द्र शासित प्रदेशों के हर नगर और कस्बे में फैली हुई है। इसके 30000 सदस्य देश की 1260 पत्र- पत्रिकाओं, संवाद समितियों तथा दूरदर्शन में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मीडिया तथा रम संबंधी सभी शासकीय समितियों जैसे वेतनबोर्ड, प्रेस काउंसिल, संवाददाता मान्यता समिति, प्रेस सलाहकार परिषद तथा विदेश यात्रार्थ शिष्ट मंडलों के लिये आईएफडब्ल्यूजे मान्य हैं। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने श्री झा को सेंट्रल इंडिया के अंतर्गत आने वाले राज्यों में फेडरेशन के संगठनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पर श्री झा को समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बधाइयां मिल रही हैं।
बड़ी खबर मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment