राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना |
इंदौर 4 अगस्त 2013।। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रारंभ की गई पत्रकार श्रद्धानिधि योजना के अंतर्गत शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को २५-२५ हजार रुपए के श्रद्धानिधि के चेक तथा सम्मान पत्र प्रदान कर उनके द्वारा मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवा एवं अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया।
महापौर श्री मोघे ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा निरंतर देश और समाज के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी अधिक सराहना की जाए, वह कम है। इंदौर जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने श्रद्धानिधि की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वाले पत्रकार हैं सर्वश्री जयकृष्ण गौड़, बाबूलाल वूâलवाल, उमेश रेखे, प्रताप चांद, आरपी राठौर, सुरेश वर्मा, नंदकिशोर चौहान, कल्याणसिंह निराला, रोमेश जोशी, ओमप्रकाश फरकिया तथा कृष्णचंद्र दुबे। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने प्रारंभ में आयोजन पर प्रकाश डाला तथा इस संबंध में इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
संभागीय जनसंपर्क के संयुक्त संचालक अशोककुमार मिश्र ने श्रद्धानिधि योजना के बारे में जानकारी दी। श्रद्धानिधि के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए प्राप्त होंगे। योजना मार्च २०१३ से प्रारंभ हुई है इसलिए प्रारंभिक पांच महीने की राशि का चेक एक साथ प्रदान किया गया। योजना का लाभ लेने के लिए नए आवेदन भी प्रदान किए जा रहे हैं। अतिथि श्री मोघे का स्वागत कोषाध्यक्ष कमल कस्तुरी, पूर्व अध्यक्ष ओमी खंडेलवाल, जीवन साहू, संयुक्त संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने किया। पूर्व अध्यक्ष जीवन साहू ने आभार व्यक्त किया।
|
Sunday, 4 August 2013
राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment