वीडियो पत्रकार संतोष जोशी का निधन |
भोपाल 19 अगस्त 2013। वीडियो पत्रकार संतोष जोशी का निधन हो गया। वे पिछले 20 दिनों से स्वाईन फ्लू से पीडि़त थे। अरेरा कॉलोनी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।
इलेक्ट्रानिक मीडिया में लम्बे समय से कार्यरत वरिष्ठ कैमरापर्सन संतोष जोशी अब इस दुनिया में नहीं रहे। अपनी कुशल वीडियोग्राफी से लोगों के बीच खास पहचान बनाने वाले वीडियो पत्रकार के निधन पर मीडिया जगत ने दुःख व्यक्त किया है। संतोष जोशी स्वाईन फ्लू से पीडि़त थे जिनका उपचार अरेरा काॅलोनी के निजी अस्पताल में चल रहा था। पिछले 20 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझते हुए वीडियो पत्रकार संतोष जोशी ने सोमवार शाम अंतिम सांस ली।
जैसे ही लोगों को इनके निधन का समाचार मिला अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। मंगलवार सुबह 10 बजे भदभदा विश्रामघाट पर वरिष्ठ कैमरा पर्सन संतोष जोशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अरेरा काॅलोनी से बाणगंगा प्रताप नगर होते हुए शवयात्रा रवाना होगी। अपनी व्यवहार कुशलता, कर्मठता और कार्यशैली के लिए संतोष जोशी हमेशा याद किये जाते रहेंगे।
|
Monday, 19 August 2013
वीडियो पत्रकार संतोष जोशी का निधन
Saturday, 17 August 2013
Friday, 16 August 2013
patrkar bhawan
विनोद तिवारी ने पत्रकार भवन में ध्वजारोहण किया।
भोपाल पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने स्वाधीनता के 66 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भोपाल के पत्रकार भवन के प्रांगण में
ध्वज फहराया। इस अवसर पर पत्रकार भवन समिति के उपाध्यक्ष शब्बीर कादरी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव,अरशद अली
खान,शिशुपाल सिंह तोमर, बलभद्र मिश्रा, एवं डा एन वी राज तथा राजेंद्र जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों और उपस्थित लोगों को
मिठाई बांटी गई।
राजेंद्र कश्यप
कार्यालय सचिव
पत्रकार भवन समिति भोपाल
मोबाईल नंबंर 9753041701
विनोद तिवारी ने पत्रकार भवन में ध्वजारोहण किया।
विनोद तिवारी ने पत्रकार भवन में ध्वजारोहण किया।
भोपाल पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने स्वाधीनता के 66 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भोपाल के पत्रकार भवन के प्रांगण में
ध्वज फहराया। इस अवसर पर पत्रकार भवन समिति के उपाध्यक्ष शब्बीर कादरी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव,अरशद अली
खान,शिशुपाल सिंह तोमर, बलभद्र मिश्रा, एवं डा एन वी राज तथा राजेंद्र जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों और उपस्थित लोगों को
मिठाई बांटी गई।
राजेंद्र कश्यप
कार्यालय सचिव
पत्रकार भवन समिति भोपाल
मोबाईल नंबंर 9753041701
भोपाल पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने स्वाधीनता के 66 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भोपाल के पत्रकार भवन के प्रांगण में
ध्वज फहराया। इस अवसर पर पत्रकार भवन समिति के उपाध्यक्ष शब्बीर कादरी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव,अरशद अली
खान,शिशुपाल सिंह तोमर, बलभद्र मिश्रा, एवं डा एन वी राज तथा राजेंद्र जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों और उपस्थित लोगों को
मिठाई बांटी गई।
राजेंद्र कश्यप
कार्यालय सचिव
पत्रकार भवन समिति भोपाल
मोबाईल नंबंर 9753041701
fouksn frokjh us i=dkj Hkou esa /otkjksg.k fd;kA
Hkksiky i=dkj Hkou lfefr ds v/;{k fouksn frokjh us Lok/khurk ds 66 o"kZ iw.kZ gksus ds volj ij Hkksiky ds i=dkj Hkou ds izkax.k esa
/ot Qgjk;kA bl volj ij i=dkj Hkou lfefr ds mik/;{k 'kCchj dknjh ofj"B i=dkj izoh.k 'kqDyk] fouksn JhokLro]vj'kn vyh
[kku]f'k'kqiky flag rksej] cyHknz feJk] ,oa Mk ,u oh jkt rFkk jktsanz tSu mifLFkr FksA bl volj ij i=dkjksa vkSj miLfFkr yksxksa dks
feBkbZ ckaVh xbZA
jktsanz d';i
dk;kZy; lfpo
i=dkj Hkou lfefr Hkksiky
eksckbZy uaaaaaaaaaaaaaaacaj 9753041701
Hkksiky i=dkj Hkou lfefr ds v/;{k fouksn frokjh us Lok/khurk ds 66 o"kZ iw.kZ gksus ds volj ij Hkksiky ds i=dkj Hkou ds izkax.k esa
/ot Qgjk;kA bl volj ij i=dkj Hkou lfefr ds mik/;{k 'kCchj dknjh ofj"B i=dkj izoh.k 'kqDyk] fouksn JhokLro]vj'kn vyh
[kku]f'k'kqiky flag rksej] cyHknz feJk] ,oa Mk ,u oh jkt rFkk jktsanz tSu mifLFkr FksA bl volj ij i=dkjksa vkSj miLfFkr yksxksa dks
feBkbZ ckaVh xbZA
jktsanz d';i
dk;kZy; lfpo
i=dkj Hkou lfefr Hkksiky
eksckbZy uaaaaaaaaaaaaaaacaj 9753041701
Thursday, 15 August 2013
Wednesday, 14 August 2013
. छत्तीसगढ प्रेस क्लब के कार्यालय में ध्वजारोहण का
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये। आज तो चमत्कार हो गया. छत्तीसगढ प्रेस क्लब के कार्यालय में ध्वजारोहण का सौभाग्य मिला. टिकरापारा के नंदी चौक और माँ दुर्गा विद्यालय में भी तिरंगा फहराने का पुनीत अवसर मिला. मित्र चाहते थे कि कोई गैर राजनीतिक व्यक्ति ही ध्वजारोहण करे. यह सोच दर्शाती है कि हमारी राजनीति किस मुकाम पर पहुँच चुकी है.
मध्य प्रदेश इकाई एम पी वर्किंग जर्नलिस्टस यूनियन
हमारी यूनियन का अच्छा चेहरा बने |
भोपाल 14 अगस्त 2013। देशभर के श्रमजीवी पत्रकारों के प्रतितिनिधि संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस की मध्य प्रदेश इकाई एम पी वर्किंग जर्नलिस्टस यूनियन के नवनिर्वाचित दाधिकारियों का स्वागत समारोह 14 अगस्त 2013 को रवीन्द्र भवन स्थित अप्सरा रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल....
|
Tuesday, 13 August 2013
इंडियन फेडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रदेश इकाई पुनः गठन
इंडियन फेडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रदेश इकाई पुनः गठन प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं प्रांतीय महामंत्री
रवीन्द्रं पंचोली एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव कृष्णमोहन झा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रदेश के सभी वर्किंग जर्नलिस्टों से मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने अपील की है कि
पुनः संगठन से जुड़ने के लिये संपर्क स्थापित करें। प्रदेश के सभी संभागों,जिलों,तहसील में इकाईयां गठित की जानी है।
राजेन्द्र कश्यप
एम.आई.जी. 11/4 गीतांजली काम्पलेक्स
पी.एंड.टी. चैराहा हजेला हास्पीटिल के पीछे
कोटरा रोड भोपाल।
मोबाईल नंबंर 9753041701
रवीन्द्रं पंचोली एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव कृष्णमोहन झा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रदेश के सभी वर्किंग जर्नलिस्टों से मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने अपील की है कि
पुनः संगठन से जुड़ने के लिये संपर्क स्थापित करें। प्रदेश के सभी संभागों,जिलों,तहसील में इकाईयां गठित की जानी है।
राजेन्द्र कश्यप
एम.आई.जी. 11/4 गीतांजली काम्पलेक्स
पी.एंड.टी. चैराहा हजेला हास्पीटिल के पीछे
कोटरा रोड भोपाल।
मोबाईल नंबंर 9753041701
Sunday, 11 August 2013
indian federation of working jurnists union
- I ndian f ederation of w orking j ournalists (ifwj )
- 3. The largest journalist organization in the non-aligned world is the Indian Federation of Working Journalists founded in New Delhi on 28 October 1950. Independent India's first trade union of media persons, the IFWJ has now over 30,000 primary and associate members, working for electronic media, news agencies and 1,260 journals of 17 languages in 35 states and Union Territories
- 4. Continued: The IFWJ's fraternal organizations in the media world are the National Federation of Newspaper Employees (N.F.N.E., Kolkata) and the National Confederation of Newspaper and News Agencies' Employees Organization (Mumbai).
- 5. As the only professional body of working journalists, having its branches in every city, town and publication centre of India, the IFWJ's regional and territorial units have set up press clubs, press academies, reference libraries, training institutes and study circles. publish professional journals and engage in activities like media researches, trade union struggles, human right campaigns, environmental protection and anti-war movements The IFWJ's state units all over India own immovable property in different cities worth Rs. 15 crores ($ 4.5 millions).
- 6. It has bilateral relations with over 47 national unions of the world. IFWJ members partake in the activities of International Labour Organisation (I.L.O., Geneva) and the UNESCO's International Programme for Development of Communication (I.P.D.C., Paris) It is affiliated to the Confederation of Asian Journalist Unions, Colombo. IFWJ president is also the chairman of this confederation. In recent years hundreds of IFWJ members have been to several countries in Latin America, Europe, the Afro-Asian region and the United States for conferences and training.
- 7. T he IFWJ is headed by its president, elected in a nationwide direct voting by thousands of its primary members every three years. The President is assisted by a Working Committee which has a Secretary-General four vice-presidents, six secretaries, a treasurer and 17 members of executive, chosen at the plenary session by hundreds of its National Council members.
- 8. Peace march on Mahatma Gandhi's birth anniversary day at violence-rocked Amritsar town (Punjab, 1990), solidarity march at Lal Chauk (Srinagar, Kashmir), National Council sessions at Guwahati, Kurukshetra, Cuttack, Ayodhya, Kanya Kumari and Rameswaram are some of the highlights of IFWJ's recent action programmes.
- 9. Presently the IFWJ has, as its 12th President, K. Vikram Rao , formerly of the Times of India His distinguished predecessors included late M. Chalapathi Rau, editor of Lucknow's National Herald, late Pothan Joseph, editor of the daily Dawn and Bangalore's Deccan Herald, late Adhir C. Bannerjee of Calcutta, late T. R. Ramaswami, editor of Madras daily Makkal Kural, and Late Pandit Banarasidas Chaturvedi of U.P
- 10. I NDIAN N EWSPAPERS S OCIETY ( ins )
- 11. Indian newspapers society: Founded in 1939 as the Indian and Eastern Newspaper Society , the Indian Newspaper Society (INS) is a collective body of newspaper industry which looks after the business and financial interests of its members. It was now a membership of more than 730 newspaper organisations. The Press Foundation of India, an institution promoted by INS members and run in close cooperation with INS provides opportunities for training and retraining journalists. INS operates a system of accreditation for the advertising agencies also and has laid down conditions for accepting advertisements from them by INS member publications .
- 12. Continued… It represents the interest of the newspaper industry on the Wage Boards set up by the Government from time to time to recommend the revision of wage structure of working journalists and non-journalists newspaper employees.
- 13. OBJETIVE: To act as a central organization of the Press in India. To collect information upon all topics of interest to members. To promote co-operation in all matters affecting the interest of members. To hold periodical conferences
- 14. Main FUNCTION: One of the key functions performed by the society is to provide assistance to member publications in regard to monitoring the recovery of their dues from Advertising Agencies and Advertisers.
- 15. At present Mr Hormusji N Cama, owner of Bombay Samachar [the oldest Indian and Asian daily still in circulation] is the president of INS [2008-09]. INS is hosting the annual congress of World Association for Newspapers (WAN) at Hyderabad in December 2009.
- 16. The indian Newspaper Society is proud to have played a significant role in protecting and promoting the freedom of the Press in the world's largest democracy.
Friday, 9 August 2013
Thursday, 8 August 2013
कृष्ण मोहन झा को श्रमजीवी पत्रकारों के अग्रणी संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिष्ट्स का सर्व सम्मति से राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित किया गया है।
भोपाल– मध्यप्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक आंखों देखी के स्टेट रिपोर्टर एवं प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी राष्ट्रीय न्यूज सर्विस के संचालक मंडल के प्रमुख सदस्य कृष्ण मोहन झा को श्रमजीवी पत्रकारों के अग्रणी संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिष्ट्स का सर्व सम्मति से राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित किया गया है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न फेडरेशन के 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान संगठन चुनावों के अंतर्गत चुनाव अधिकारी एवं कोलकाता के प्रसिद्ध पत्रकार हिमांशु चटर्जी ने श्री झा को संगठन के राष्ट्रीय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अधिवेशन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया था और इसकी अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के मूर्धन्य पत्रकार श्री विक्रमराव ने की थी जो कि कोलंबो स्थित एशियाई पत्रकार यूनियनों के परिसंघ कन्फेडरेशन आफ एशियन जर्नलिस्ट्स यूनियंन्स के चेयरमैन भी हैं।
हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न फेडरेशन के 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान संगठन चुनावों के अंतर्गत चुनाव अधिकारी एवं कोलकाता के प्रसिद्ध पत्रकार हिमांशु चटर्जी ने श्री झा को संगठन के राष्ट्रीय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अधिवेशन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया था और इसकी अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के मूर्धन्य पत्रकार श्री विक्रमराव ने की थी जो कि कोलंबो स्थित एशियाई पत्रकार यूनियनों के परिसंघ कन्फेडरेशन आफ एशियन जर्नलिस्ट्स यूनियंन्स के चेयरमैन भी हैं।
गौरतलब है कि सन् 1950 में स्थापित आईएफडब्ल्यू देश के श्रमजीवी पत्रकारों का एक मात्र ऐसा संगठन है जिसकी शाखाएं भारत के 35 राज्यों एवं 17 केन्द्र शासित प्रदेशों के हर नगर और कस्बे में फैली हुई है। इसके 30000 सदस्य देश की 1260 पत्र- पत्रिकाओं, संवाद समितियों तथा दूरदर्शन में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मीडिया तथा रम संबंधी सभी शासकीय समितियों जैसे वेतनबोर्ड, प्रेस काउंसिल, संवाददाता मान्यता समिति, प्रेस सलाहकार परिषद तथा विदेश यात्रार्थ शिष्ट मंडलों के लिये आईएफडब्ल्यूजे मान्य हैं। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने श्री झा को सेंट्रल इंडिया के अंतर्गत आने वाले राज्यों में फेडरेशन के संगठनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पर श्री झा को समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बधाइयां मिल रही हैं।
रवीन्द्र पंचौली बने आईएफडब्ल्यू के प्रांतीय महासचिव
रवीन्द्र पंचौली बने आईएफडब्ल्यू
के प्रांतीय महासचिव
भोपाल। सहारा समय शाधना न्यूज ईटीवी दैनिक भास्कर और इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप में अपनी सेवा दे चुके टीवी के मध्यप्रदेश ब्यूरो प्रमुख रवीन्द्र पंचौली को देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीयमहासचिव पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रय राव ने नियुक्त किया है। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सचिव सेंट्रल इंडिया प्रभारी कृष्णमोहन झा की अनुशंसा पर आई.एफ.डब्ल्यू. जे. के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने रवीन्द्र पंचौली को संगठन के मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। श्री पंचौली को आई.एफ.डब्ल्यू.जे. के प्रांताध्यक्ष बनने पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा,सतीश सक्सैना,दिनेश चंद वर्मा जयंत वर्मा, उकीर्ति राणा, राजेन्द्र कश्यप,विश्वेश्वर शर्मा, योगेश तिवारी, उज्जैन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश दास, रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश टाक, चंद्रभूषण शंकरकाय, रमाशंकर तिवारी, राजेन्द्र अहवर्यू, सुधीर उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, सैयद जावेद अली, विलोक पाठक परवेज खान, सीताराम शर्मा, प्रमोद मिश्रा सहित प्रदेश के सभी पत्रकारों ने बधाई दी है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव एवं राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे के प्रति आभार ज्ञापित किया है।Date8-8-2013
के प्रांतीय महासचिव
भोपाल। सहारा समय शाधना न्यूज ईटीवी दैनिक भास्कर और इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप में अपनी सेवा दे चुके टीवी के मध्यप्रदेश ब्यूरो प्रमुख रवीन्द्र पंचौली को देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीयमहासचिव पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रय राव ने नियुक्त किया है। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सचिव सेंट्रल इंडिया प्रभारी कृष्णमोहन झा की अनुशंसा पर आई.एफ.डब्ल्यू. जे. के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने रवीन्द्र पंचौली को संगठन के मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। श्री पंचौली को आई.एफ.डब्ल्यू.जे. के प्रांताध्यक्ष बनने पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा,सतीश सक्सैना,दिनेश चंद वर्मा जयंत वर्मा, उकीर्ति राणा, राजेन्द्र कश्यप,विश्वेश्वर शर्मा, योगेश तिवारी, उज्जैन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश दास, रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश टाक, चंद्रभूषण शंकरकाय, रमाशंकर तिवारी, राजेन्द्र अहवर्यू, सुधीर उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, सैयद जावेद अली, विलोक पाठक परवेज खान, सीताराम शर्मा, प्रमोद मिश्रा सहित प्रदेश के सभी पत्रकारों ने बधाई दी है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव एवं राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे के प्रति आभार ज्ञापित किया है।Date8-8-2013
Tuesday, 6 August 2013
खारीवाल एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बने
खारीवाल एमपी वखारीवाल एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बने
भोपाल। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रमराव ने इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव परमानंद पांडे ने मनोनयन के साथ श्री खारीवाल को छह माह के भीतर मध्यप्रदेश में सक्रिय पत्रकारों को यूनियन से जोड़ने और प्रबंध समिति बनाने का अधिकार सौंपा है। श्री खारीवाल पूर्व में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में संभागीय अध्यक्ष-सचिव एवं नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर रह चुके हैं। श्री खारीवाल के मनोनयन पर अनेक पत्रकारों ने बधाई दी है।
र्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बने
भोपाल। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रमराव ने इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव परमानंद पांडे ने मनोनयन के साथ श्री खारीवाल को छह माह के भीतर मध्यप्रदेश में सक्रिय पत्रकारों को यूनियन से जोड़ने और प्रबंध समिति बनाने का अधिकार सौंपा है। श्री खारीवाल पूर्व में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में संभागीय अध्यक्ष-सचिव एवं नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर रह चुके हैं। श्री खारीवाल के मनोनयन पर अनेक पत्रकारों ने बधाई दी है।
र्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बने
खारीवाल एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बने
खारीवाल एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बने
भोपाल। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रमराव ने इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव परमानंद पांडे ने मनोनयन के साथ श्री खारीवाल को छह माह के भीतर मध्यप्रदेश में सक्रिय पत्रकारों को यूनियन से जोड़ने और प्रबंध समिति बनाने का अधिकार सौंपा है। श्री खारीवाल पूर्व में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में संभागीय अध्यक्ष-सचिव एवं नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर रह चुके हैं। श्री खारीवाल के मनोनयन पर अनेक पत्रकारों ने बधाई दी है।
भोपाल। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रमराव ने इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव परमानंद पांडे ने मनोनयन के साथ श्री खारीवाल को छह माह के भीतर मध्यप्रदेश में सक्रिय पत्रकारों को यूनियन से जोड़ने और प्रबंध समिति बनाने का अधिकार सौंपा है। श्री खारीवाल पूर्व में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में संभागीय अध्यक्ष-सचिव एवं नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर रह चुके हैं। श्री खारीवाल के मनोनयन पर अनेक पत्रकारों ने बधाई दी है।
Sunday, 4 August 2013
राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना
राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना |
इंदौर 4 अगस्त 2013।। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रारंभ की गई पत्रकार श्रद्धानिधि योजना के अंतर्गत शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को २५-२५ हजार रुपए के श्रद्धानिधि के चेक तथा सम्मान पत्र प्रदान कर उनके द्वारा मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवा एवं अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया।
महापौर श्री मोघे ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा निरंतर देश और समाज के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी अधिक सराहना की जाए, वह कम है। इंदौर जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने श्रद्धानिधि की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वाले पत्रकार हैं सर्वश्री जयकृष्ण गौड़, बाबूलाल वूâलवाल, उमेश रेखे, प्रताप चांद, आरपी राठौर, सुरेश वर्मा, नंदकिशोर चौहान, कल्याणसिंह निराला, रोमेश जोशी, ओमप्रकाश फरकिया तथा कृष्णचंद्र दुबे। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने प्रारंभ में आयोजन पर प्रकाश डाला तथा इस संबंध में इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
संभागीय जनसंपर्क के संयुक्त संचालक अशोककुमार मिश्र ने श्रद्धानिधि योजना के बारे में जानकारी दी। श्रद्धानिधि के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए प्राप्त होंगे। योजना मार्च २०१३ से प्रारंभ हुई है इसलिए प्रारंभिक पांच महीने की राशि का चेक एक साथ प्रदान किया गया। योजना का लाभ लेने के लिए नए आवेदन भी प्रदान किए जा रहे हैं। अतिथि श्री मोघे का स्वागत कोषाध्यक्ष कमल कस्तुरी, पूर्व अध्यक्ष ओमी खंडेलवाल, जीवन साहू, संयुक्त संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने किया। पूर्व अध्यक्ष जीवन साहू ने आभार व्यक्त किया।
|
IFJ Launches Safety Website Dedicated to Campaign for Media Protection
IFJ Launches Safety Website Dedicated to Campaign for Media Protection
The International Federation of Journalists (IFJ) has today launched a website dedicated to the safety and protection of media.
The website will provide a one stop portal for all IFJ activities to promote the safety of journalists and to combat the impunity for violence targeting media.
"With the continued onslaught on journalists in trouble spots around the globe, hundreds of reporters, editors and their support staff face persecution, intimidation, torture and even death simply for doing their job," said IFJ President Jim Boumelha.
"The International Federation of Journalists now plays a unique role in safeguarding the lives of journalists everywhere. The launch of the IFJ safety website marks a new chapter in our history, making it a vital tool for journalists and their unions to manage risk, raise awareness, provide safety training and advice, create a culture of safety and join the campaign to end impunity. "
The website provides information on the strategies, programmes and activities related to the safety and human rights of journalists, including details on the IFJ International Safety Fund.
There will be regular advice on safety for journalists who need to work or travel to regions affected by conflicts, political instability and outbreak of diseases as well as natural disasters.
The IFJ has over the years produced a wide range of tools designed to help journalists prepare for working in difficult environment and under their rights to life and physical security which are binding on governments.
"This new website will provide journalists with access to this material but also enable them to take part in the campaign we wage on their behalf," added Beth Costa, IFJ General Secretary. "We intend to make it as much interactive as possible and their views on the services we provide to them will be highly appreciated."
To visit the website please click HERE
http://ifj-safety.org/en
For more information, please contact IFJ on + 221 33 867 95 86/87
The IFJ represents more than 600.000 journalists in 134 countries
Saturday, 3 August 2013
ए राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना की
इंदौर। राज्य शासन के जनसंपर्वâ विभाग द्वारा प्रारंभ की गई पत्रकार श्रद्धानिधि योजना के अंतर्गत शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को २५-२५ हजार रुपए के श्रद्धानिधि के चेक तथा सम्मान पत्र प्रदान कर उनके द्वारा मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवा एवं अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया।
महापौर श्री मोघे ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा निरंतर देश और समाज के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी अधिक सराहना की जाए, वह कम है। इंदौर जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने श्रद्धानिधि की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वाले पत्रकार हैं सर्वश्री जयकृष्ण गौड़, बाबूलाल वूâलवाल, उमेश रेखे, प्रताप चांद, आरपी राठौर, सुरेश वर्मा, नंदकिशोर चौहान, कल्याणसिंह निराला, रोमेश जोशी, ओमप्रकाश फरकिया तथा कृष्णचंद्र दुबे। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने प्रारंभ में आयोजन पर प्रकाश डाला तथा इस संबंध में इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
संभागीय जनसंपर्वâ के संयुक्त संचालक अशोककुमार मिश्र ने श्रद्धानिधि योजना के बारे में जानकारी दी। श्रद्धानिधि के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए प्राप्त होंगे। योजना मार्च २०१३ से प्रारंभ हुई है इसलिए प्रारंभिक पांच महीने की राशि का चेक एक साथ प्रदान किया गया। योजना का लाभ लेने के लिए नए आवेदन भी प्रदान किए जा रहे हैं। अतिथि श्री मोघे का स्वागत कोषाध्यक्ष कमल कस्तुरी, पूर्व अध्यक्ष ओमी खंडेलवाल, जीवन साहू, संयुक्त संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने किया। पूर्व अध्यक्ष जीवन साहू ने आभार व्यक्त किया।
महापौर श्री मोघे ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई श्रद्धानिधि योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा निरंतर देश और समाज के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी अधिक सराहना की जाए, वह कम है। इंदौर जिले के १० वरिष्ठ पत्रकारों को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने श्रद्धानिधि की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वाले पत्रकार हैं सर्वश्री जयकृष्ण गौड़, बाबूलाल वूâलवाल, उमेश रेखे, प्रताप चांद, आरपी राठौर, सुरेश वर्मा, नंदकिशोर चौहान, कल्याणसिंह निराला, रोमेश जोशी, ओमप्रकाश फरकिया तथा कृष्णचंद्र दुबे। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने प्रारंभ में आयोजन पर प्रकाश डाला तथा इस संबंध में इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
संभागीय जनसंपर्वâ के संयुक्त संचालक अशोककुमार मिश्र ने श्रद्धानिधि योजना के बारे में जानकारी दी। श्रद्धानिधि के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए प्राप्त होंगे। योजना मार्च २०१३ से प्रारंभ हुई है इसलिए प्रारंभिक पांच महीने की राशि का चेक एक साथ प्रदान किया गया। योजना का लाभ लेने के लिए नए आवेदन भी प्रदान किए जा रहे हैं। अतिथि श्री मोघे का स्वागत कोषाध्यक्ष कमल कस्तुरी, पूर्व अध्यक्ष ओमी खंडेलवाल, जीवन साहू, संयुक्त संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने किया। पूर्व अध्यक्ष जीवन साहू ने आभार व्यक्त किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)