पत्रकारों को श्रद्धा निधि राशी की 35 हजार की अगली किशत शीघ्र दी जाये |
भोपाल 27 जुलाई 2013। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन से संबंद्ध एम0पी0 वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्लू जे) के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने म0प्र0 के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव आयुक्त जनसंपर्क राकेश श्रीवास्वत को एक पत्र भेजकर मांग की है कि बुजुर्ग व वरिष्ठ पत्रकारों की श्रद्धा निधि की पूर्ण राशि शीघ्र ही दे दी जावे। आगामी 35 हजार रूपये के दिये जाने वाले चेकों में कोई त्रुटि न हो यह सावधानी रखी जाये। पुनः मध्यप्रदेश के पत्रकारों से श्रद्धानिधि प्राप्त करन हेतु आवेदन 17 अगस्त तक लिए जा रहे है, उनकी छानबीन अच्छी तरह से हो। वास्वतिक बुजुर्ग एवं वरिष्ठ पत्रकार को ही श्रद्धानिधि का लाभ शीघअतिशीघ्र मिल सके। सितम्बर वर्ष 2013 से मध्यप्रदेश विधान सभा के चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही श्रद्धानिधि की संपूर्ण राशि पत्रकारों को दे दी जाये।
|
Saturday, 27 July 2013
पत्रकारों को श्रद्धा निधि राशी की 35 हजार की अगली किशत शीघ्र दी जाये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment