Sunday, 11 January 2015

भोपाल। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल की एक आकस्मिक बैठक भोपाल के अध्यक्ष राजेन्द्र कष्यप की अध्यक्षता में हुई

भोपाल। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल की एक आकस्मिक बैठक भोपाल के अध्यक्ष राजेन्द्र कष्यप की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पेरिस /फ्रांस की पत्रिका हेलो चार्ली के 10 पत्रकार ओर कार्टूनिस्टों की आतंकवादियों द्वारा पत्रिका के दफ्तर पर हमलावरांे द्वारा उनकी निमर्म हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की। आईएफडब्ल्यूजे की देष के विभिन्न राज्य शाखाओं सहित मध्यप्रदेष षाखा द्वारा आंतकवादी हमले से विष्वभर के पत्रकार संगठन एक होकर इस पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता क हमले के विरूद्ध एक होकर विरोध कर रहे हैं।
बैठक मंे आईएफडब्ल्यूजे के राज्य सम्वन्वयक सतीष सक्सेेना प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष विष्वेष्वर षर्मा महासचिव राकेष विष्वकर्मा जिला महा सचिव ठाकुर जवाहर सिंह वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा एवं प्रदेषाध्यक्ष दिनेष चंद्र वर्मा सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment