Sunday, 30 June 2013

26 जून के सम्मेलन का बहिष्कार करें

26 जून के सम्मेलन का बहिष्कार करें  त्रकार साथी
भोपाल। आई.एफ.डब्लू.जे. के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेन्द्र कश्यप एवं पूर्व महासचिव श्री दिनेश निगम ने जारी एक बयान में भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की 26 जून 2013 को आयोजित सम्मेलन को अवैधानिक बताया है। 
श्री निगम ने पत्रकार साथियों को आगह करते हुए बताया की आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्टï्रीय अध्यक्ष साथी श्री के.विक्रम राव जी ने अ ने 22 मई 2013 के पत्र से स् ष्टï कर दिया है कि आई.एफ.डब्लू.जे. भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के चुनाव को अमान्य करता है। फिर ऐसी स्थिति में तथाकथित पत्रकारों द्वारा इस तरह से सम्मेलन आयोजित कर आई.एफ.डब्लू.जे. के नाम पर जिन पत्रकार साथियों को गुमराह किया जा रहा है। उनसे अपील है कि वह ऐसे कार्यक्रमों का बहिष्कार करें।

सत्यनारायण गुप्ता

No comments:

Post a Comment